`वो थक गई हैं...` Sonia Gandhi के राजस्थान से नामांकन भरने पर Giriraj Singh ने कसा तंज
Sonia Gandhi Nomination: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर क्या तंज कसा है सुनिए. उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी नेता कांग्रेस की सोनिया गांधी ही हैं. अब कांग्रेस थकी हैं या सोनिया जी थकी हैं. ये तो जनता निर्णय करेगी. लेकिन, थक तो जरूर गई हैं. हमारी शुभकामना हैं कि वो राज्यसभा में आए.