Tejashwi Yadav के Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri के दरबार में न जाने से भड़के Giriraj Singh
May 16, 2023, 10:57 AM IST
बिहार के पटना में बागेश्वर बाबा के बाबा ने दरबार लगाया। दरबार में 10 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने पर दरबार को स्थगित कर दिया गया लेकिन कथा जारी रही। वहीं दूसरी ओर बागेश्वर बाबा के पटना में दरबार लगने को लेकर तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधा और कहा कि, 'हनुमंत कथा में नहीं इफ्तार पार्टी में जाते हैं'.