Gogamedi Murder News: प्लानिंग के तहत मर्डर, ड्राइंग रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग । Karni Sena
Dec 06, 2023, 15:42 PM IST
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. शूटर्स ने गोगामेड़ी के घर तक पहुंचने के लिए नवीन शेखावत नाम के शख्स का इस्तेमाल किया. नवीन की कार से शूटर्स गोगामेड़ी के घर आए थे. बता दें नवीन पहले गोगामेड़ी का गनमैन हुआ करता था. इसलिए दोनों शूटर्स ने नवीन की पहचान का फायदा उठाया था. और फिर गोगामेड़ी के घर जाकर उनकी हत्या की थी. इसके साथ में नवीन शेखावत को भी मार डाला था.