GOOGLE Breaking: प्ले स्टोर पर वापस लौटे कई ऐप्स
Mar 02, 2024, 17:05 PM IST
GOOGLE Breaking: गूगल प्लेस्टोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गूगल प्लेस्टोर ऐप्स डिलीट मामले में ये खबर है. सरकार की सख्ती के बाद अब गूगल घुटनों पर आ गया है. बता दें जिन ऐप्स को गूगल ने अपने एप स्टोर से हटा दिया था, उन्हें फिर से वापस लाया गया है. गूगल ने Info Edge कंपनी के Naukri.com, Naukri Recruiter, Naukri Gulf job, 99 Acres.com, Shiksha जैसे एप्स को हटा दिया था, जो की अब वापस आ गए हैं.