Gotam Tetwal on Reservation: आरक्षण को हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे- गौतम टेटवाल
May 03, 2024, 18:02 PM IST
Gotam Tetwal on Reservation: आरक्षण को लेकर जारी चुनावी संग्राम के बीच एमपी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का कहना है कि आरक्षण को हाथ लगाएगा तो हाथ जला देंगे. एक सभा में गौतम टेटवाल ने कहा कि आरक्षण को हाथ लगाना बर्दाश्त नही करेंगे.