Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस `खाली` क्यों हो रही है?
सोनम Apr 05, 2024, 01:42 AM IST 24 घंटे में कांग्रेस से 3 चेहरे गायब.. गौरव वल्लभ, संजय निरुपम, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा का इस्तीफा.. गौरव वल्लभ, अनिल शर्मा बीजेपी में हुए शामिल.. संजय निरुपम ने पार्टी से निष्कासन के बाद आलाकमान पर लगाए आरोप. गौरव वल्लभ के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय निरुपम ने भी पार्टी छोड़ दी.. इसके अलावा बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी इस्तीफा सौंप दिया. अनिल शर्मा ने जहां बीजेपी ज्वॉइन कर ली.. वहीं संजय निरुपम का स्टैंड अभी साफ नहीं है... हालांकि संजय निरुपम ने भी कांग्रेस से अलग होने के बाद पार्टी आलाकमान समेत बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए.