रास्ते जाम, यात्री परेशान..कैसे जाएं धाम?
चारधाम यात्रा जाने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. बाबा केदार का द्वार हो या फिर बद्रीनाम धाम, हर तरफ सिर्फ और सिर्फ भीड़ है. होटल फुल हैं, रास्ते जाम हैं. ऐसे में व्यव्स्था बनाना बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसे लेकर कल धामी सरकार ने एक नया फैसला लिया है. जिसके तहत अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है.