Abortion Constitutional Right: गर्भपात अधिकार को सरकार की हरी झंडी
Mar 05, 2024, 07:12 AM IST
Abortion Constitutional Right: गर्भपात अधिकार को सरकार की हरी झंडी मिल गई है. फ्रांस की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में गर्भपात को महिलाओं का संवैधानिक अधिकार बनाने को हरी झंडी दे दी है. फ्रांस गर्भपात पर संवैधानिक अधिकार वाला पहला देश बन गया है.