`कश्मीर पर बार-बार झूट बोल रही है सरकार`- कपिल सिब्बल
Breaking News: आतंकी हमलों पर कपिल सिब्बल का बयान। 370 हटाने का नतीजा क्या हुआ। ये सवाल कपिल सिब्बल ने पूछा है और कहा कश्मीर में चुनाव किसने जीता। कश्मीर में आज़ादी के नारे लग रहे हैं। साथ ही कपिल सिब्बल ने ये भी कहना है कश्मीर पर बार-बार झूठ बोल रही है सरकार।