Ramadan 2023: Juma Ki Namaz को लेकर Bihar, Bengal और दिल्ली में Alert, जानें क्या कुछ इंतज़ाम
Apr 07, 2023, 11:15 AM IST
रामनवमी के मौके पर बिहार और बंगाल के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली। इसे लेकर जुमे की नमाज़ को लेकर आज दिल्ली, बंगाल और बिहार में सरकारें अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानें दंगों को रोकने के खिलाफ क्या कुछ इंतेज़ाम हैं?