IPL CSK Vs GT 2023: आईपीएल में महेंद्र फिर बाहुबली, सन्यास से इनकार...MS Dhoni की धमक बरकरार!
May 30, 2023, 09:14 AM IST
IPL CSK Vs GT 2023: आईपीएल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी बाहुबली बन गए। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने धमाकेदार अंदाज़ में जीत दर्ज की। इसी के साथ CSK ने पांचवा आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया। इस रिपोर्ट में जानें कैसे धोनी और रवेंद्र जडेजा ने आईपीएल के फाइनल मैच को अपने नाम किया।