Greater Noida: Bageshwar Dham में सेवादार ने की बदसलूकी, पास खड़ा देखने वाला दरोगा सस्पेंड, FIR दर्ज
Jul 13, 2023, 16:04 PM IST
Baba Bageshwar: ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के दरबार में गुंडागर्दी देखने को मिली. जब सेवादार महिला को उठाकर रेलिंग के दूसरी तरफ फेंक रहा था तब वहां एक दरोगा भी मौजूद था। यह सब वह खड़ा-खड़ा देखता रहा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रमाशंकर उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित महिला और सेवादार की पहचान की जा रही है।