Ground Report: धमाके के बीच दिल्ली में कितनी मुस्तैद सुरक्षा?
Oct 21, 2024, 20:06 PM IST
दिवाली से 10 दिन पहले हुए हल्के धमाके ने एक बड़ी साज़िश का शक पैदा कर दिया है। ऐसे में दिल्ली के बाज़ारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कितनी मुस्तैद है, और लोग कितने दहशत में हैं? ज़ी न्यूज़ की टीम ने किया ग्राउंड रियलिटी टेस्ट। देखिए इस रिपोर्ट में क्या सच सामने आया.