गुड्डू मुस्लिम का नाम लेते ही अतीक हुआ ढेर, बमबाज के पास हैं माफिया के सारे राज!
Apr 17, 2023, 19:15 PM IST
माफिया अतीक और भाई अशरफ की शनिवार को मौत हो गई है. गुड्डू मुस्लिम, अब ऐसा नाम है जो अतीक एंड कंपनी का एक एक हिसाब रखता था. क्या अतीक के सब राज जानता है गुड्डू मुस्लिम?