Gujarat Breaking: खेड़ा जिले के ठासरा में शिवजी की यात्रा में पथराव के बाद दो समुदाय में तनाव
Sep 16, 2023, 12:16 PM IST
Gujarat Breaking: गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा में शिवजी की यात्रा में पथराव के बाद दो समुदाय में तनाव का माहौल है। पथराव के बाद दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए। हालाता को काबू में करने के लिए ठासरा, डाकौर, गड़िया पुलिस बुलाने पड़ी। पथराव की घटना कल हुई थी, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल है।