Gujarat Flood Updates: जूनागढ़ में बाढ़ का तांडव, टिनका जैसे बह गए कार और मवेशियां!
Jul 23, 2023, 16:50 PM IST
गुजरात में शनिवार को हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद राज्य के हालात बिगड़ गए हैं. बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण जूनागढ़ से लेकर नवसारी तक भारी तबाही हुई है. कई जगह गाड़ियां पानी में बह गईं तो जानवर भी पानी का प्रकोप नहीं झेल पाए.