Gurugram Cafe Dry Ice: माउथ फ्रेशनर से खून की उल्टी!
Mar 05, 2024, 21:33 PM IST
Gurugram Cafe Dry Ice Case: गुरुग्राम रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर मामले में आरोपी गगनदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जन्मदिन पार्टी में आए लोगों कोइस रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेस्शनर के नाम पर इन्हें खाने में ड्राई आइस दी गई। जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी। शिकायतकर्ता के मुताबिक पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फ़िलहाल दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और 2 का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि एक ICU में हैं। 5 पीड़ितों में से एक दीपक अरोड़ा फिलहाल ICU में है।