गुरूग्राम-दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण हादसा, 3 लोगों की जलकर मौत
Nov 11, 2023, 09:29 AM IST
गुरूग्राम से बुरी खबर आ रही है..गुरूग्राम-दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.. ट्रैंकर ने गाड़ी और पिकअप को टक्कर मारी है..जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई हैं। वहीं पिकअप के ड्राइवर की भी मौत हो गई है..ये हादसा सिधरावाला गांव के पास हुआ है। हादसा के बाद कार में भयंकर आग लग गई..कार में बैठे लोगों को कार से उतरने का भी मौका नहीं मिला..और कार में बैठे लोगों की जलने से मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।