Gyanvapi ASI Survey Report: सर्वे बताएगा ज्ञानवापी का पूरा सत्य !
Dec 18, 2023, 17:12 PM IST
Gyanvapi ASI Survey Report Update: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर को लेकर ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है. इस रिपोर्ट को जिला जज के सामने सीलबंद लिफाफे में पेश किया गया. अब 21 दिसंबर को इसपर अगली सुनवाई होगी. और इसी दिन रिपोर्ट पक्षकारों को भी दी जाएगी. इससे पहले मुस्लिम पक्ष ने खास तौर पर गुजारिश की थी कि रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में ही पेश किया जाए. मुस्लिम पक्ष ने ये भी मांग की थी कि बिना हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत ना दी जाए. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस रिपोर्ट में क्या है. हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई.