Gyanvapi ASI Survey: आज ASI पेश करेगी सर्वे रिपोर्ट | Varanasi Court | UP
Dec 18, 2023, 12:55 PM IST
Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट ASI आज वाराणसी जिला कोर्ट में पेश करेगी, पिछली तारीख पर एएसआई ने कोर्ट से एक हफ्ते का समय और मांगा था. जिसके बाद कोर्ट ने 18 दिसंबर को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे. ज्ञानवापी परिसर का सांटिफिक सर्वे 4 अगस्त से 2 नवंबर तक हुआ था. इस दौरान ज्ञानवापी की बाहरी दीवारों, पश्चिमी दीवार, मीनार, गुंबद, तहखानों की जांच परंपरागत तरीकों और जीपीआर तकनीक से की गई. इस पूरे सर्वे की अगुवाई एएसआई के अपर महानिदेशक अलोक त्रिपाठी ने की थी. 16 मई 2023 को हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर एएसआई सर्वे की मांग की थी. इसपर कोर्ट ने 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर के सील क्षेत्र को छोड़कर साइंटिफिक सर्वे का आदेश दिया था.