Gyanvapi ASI survey update: गुंबद-तहखाने का दरबाजा खुलते दिखे महादेव, देखते ही लोगों ने जोड़े हाथ!
Aug 06, 2023, 17:34 PM IST
ज्ञानवापी में ASI के सर्वे के तीसरा दिन आज गुंबद के एरिया का सर्वे हुआ, इस बार वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे हो रहा है। बता दें कि ज्ञानवापी के सर्वे में एएसाई रडार तकनीक का इस्तेमाल भी कर रही है। दूसरे दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा है कि परिसर में हिंदू प्रतीक चिह्न और देवताओं की खंडित मूर्तियां मिली हैं.