Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी..तहखाने से आगे क्या है?
सोनम Fri, 02 Feb 2024-2:18 am,
ज्ञानवापी पर न्याय ना तो दूर है..ना इसमें देर है। ..ये हम इसलिये कह सकते हैं क्योंकि कल दोपहर से कल रात तक जो हुआ है...वो बहुत ही रफ्तार में हुआ है। कल ही काशी की अदालत ने ज्ञानवापी के नीचे व्यासजी के तहखाने में पूजा की इजाज़त दी थी।..और कल रात को ही पहली पूजा भी हो गई। काशी में रात के 1 बजे भी 1 फरवरी का दिन लग चुका था, जब ज्ञानवापी के तहखाने में ताला खुलने के साथ पूजा शुरू हो गई..।..इसीलिये इसे ज्ञानवापी का टर्निंग प्वाइंट कहा जा रहा है।