Gyanvapi Case Latest Update: ज्ञानवापी में तहखाने वाले भगवान के दर्शन
सोनम Feb 02, 2024, 02:14 AM IST कल ही काशी की अदालत ने ज्ञानवापी के नीचे व्यासजी के तहखाने में पूजा की इजाज़त दी थी।..और कल रात को ही पहली पूजा भी हो गई। ..पूरे 30 साल बाद ये पूजा शुरू हुई। ..आप उसी तहखाने के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख रहे हैं। कोर्ट ने 7 दिन में पूजा के बंदोबस्त करवाने को कहा था, कोर्ट ने कल रात ही कर दिये।..राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री के साथ 5 ब्राह्मण और व्यास परिवार के लोग तहखाने में गये। ..कलेक्टर-कमिश्नर भी साथ थे। ..तहखाने में बिखरी मूर्तियों को इकट्ठा करके व्यवस्थित किया। पूरी जगह को गंगा जल से शुद्ध किया..और स्वस्तिवाचन के साथ रात एक बजे पूजा कर दी.