Gyanvapi Case News: जुमे की नमाज को लेकर आज पूरे यूपी में अलर्ट जारी
Gyanvapi Case News: जुमे की नमाज को लेकर आज पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से ये निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा है। ज़िला कोर्ट के खिलाफ याचिका दी है और पूजा की अनुमति पर रोक लगाने की मांग की है। मुस्लिम पक्ष ने अपनी बात रखने के लिए पूजा स्थल अधिनियम 1991 का हवाला दिया है। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम समाज ने वाराणसी बंद बुलाया है।