Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी पर `पूर्ण अधिकार`?
Feb 02, 2024, 20:39 PM IST
Taal Thok Ke: ज्ञानवापी मामले को लेकर 250 संतों की काशी में बैठक हुई. काशी की कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने को खोलने का आदेश दिया। परसों रात से ही पूजा शुरू हो गई और अब दो दिन में काशी में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है. मुस्लिम पक्ष को आज हाईकोर्ट से भी खाली लौटना पड़ा. कोर्ट ने आदेश दिया कि पूजा नहीं रुकेगी. अगली सुनवाई के लिये 6 तारीख ज़रूर दे दी. आज जुमा है, तो इंतज़ामिया कमेटी ने काशी से मुसलमानों से कहा कि भले ही काम-धाम बंद रखें, लेकिन जुमे की नमाज़ में बड़ी तादाद में आए।