Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी का `वक्त` आ गया?
Feb 02, 2024, 23:27 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: ज्ञानवापी केस में बैक टू बैक दो झटकों के बाद मुस्लिम पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाने वाला है। बिल्कुल जाए, उसका हक़ है। हाईकोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में तुरंत पूजा-पाठ तुरंत रोकने से मना किया है, लेकिन 6 फरवरी को फिर सुनवाई रखी है, हिन्दू-मुस्लिम पक्ष को अपनी बात रखने के लिये फिर बुलाया है। लेकिन इसी के पैरेलल आज दो चीज़ें और हुईं। काशी में इंतज़ामिया कमेटी के कॉल पर कई मुस्लिमों ने अपने काम-धाम बंद रखे। ये कॉल था कि जुमे की नमाज़ पर ज्ञानवापी में जमा हों ताकि कोर्ट के फ़ैसलों पर अपना गुस्सा दर्ज कराया जा सके।