gyanvapi masjid news: आज 12 बजे तक ही होगा सर्वे, 32 सदस्यों की ASI टीम कर रही है सर्वे
Jul 24, 2023, 09:42 AM IST
ज्ञानवापी (Gyanvapi) का ASI सर्वे इस पूर विवाद को खत्म करने में अहम रोल अदा करने वाला है. आज से सर्वे की शुरुआत हुई है और 4 अगस्त को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है. सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष सवाल भी उठा रहा है. मगर हिंदू पक्ष ने सच सामने लाने की वकालत की है.