Gyanvapi masjid Survey update: ज्ञानवापी सर्वे पर Varanasi के DM का बयान-ASI को हर संभव मदद करेंगे
Aug 03, 2023, 12:26 PM IST
Gyanvapi masjid Survey update: ज्ञानवापी के सर्वे Varanasi के DM एस राजलिंगम ने कहा कि ASI की टीम की हर संभव मदद की जाएगी। इससे पहले ASI की टीम Varanasi के कमिश्नर ऑफिस पहुंची है, यहां पर सर्वे को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा कि एएसआई की टीम थोड़ी देर में ज्ञानवापी में सर्वे करने पहुंच सकती है। इससे पहले ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया था, जिसमे हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी का सर्वे करने का आदेश दिया था, ज्ञानवापी Survey पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि हाईकोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने वाले मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है।