Gyanvapi Shringar Gauri Puja: विशेष दिन, श्रृंगार गौरी के खुलेंगे द्वार
Gyanvapi Shringar Gauri Puja: वाराणसी के ज्ञानवापी में आज मां श्रंगार गौरी की विशेष पूजा का दिन है। हर साल चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर यहां मां श्रंगार गौरी की पूजा होती है। इस साल ये पूजा इसलिए भी खास मानी जा रही है। क्योंकि हिंदू पक्ष को 31 साल बाद व्यास तहखाने में पूजा की इजाजत मिली है। अब ऐसे में हिंदू पक्ष को उम्मीद है कि जल्द ही मां श्रृंगार गौरी की भी नियमित पूजा की इजाजत मिल जाएगी।