Gyanvapi Survey: थोड़ी देर में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, ASI Team पहुंची
Jul 24, 2023, 10:31 AM IST
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी (Gyanvapi) का ASI सर्वे इस पूर विवाद को खत्म करने में अहम रोल अदा करने वाला है. आज से सर्वे की शुरुआत हुई है और 4 अगस्त को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है. सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष सवाल भी उठा रहा है. मगर हिंदू पक्ष ने सच सामने लाने की वकालत की है. आइए जानते हैं कि ASI का सर्वे क्यों खास है? बता दें कि ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार का भी सर्वे किया जाएगा जिसकी उम्र का पता लगते ही हिंदू पक्ष दावा मजबूत हो जाएगा. इसके अलावा ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों का जीपीआर सर्वे (GPR Survey) भी किया जाएगा. इससे क्या-क्या खुलासे होंगे, ये हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण है.