Gyanvapi Verdict Update: हाई कोर्ट से मिला `अधिकार`, तहखाने में पूजा `बरकरार`
सोनम Feb 26, 2024, 12:51 PM IST Gyanvapi Verdict Update: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बड़ा फैसला आया है. मस्ज़िद की इंतजामिया कमेटी की याचिका को हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इंकार किया।