Gyanvapi Violence update Breaking: ज्ञानवापी के गुंबद का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष में बढ़ी घबराहट
Aug 04, 2023, 12:30 PM IST
ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी है, वहीं ज्ञानवापी के गुंबद के ओर एएसआई के बढ़ने के बाद मुस्लिम पक्ष में घबराहट बढ़ गई है। इसस पहले मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बायकॉट किया है. वुजूखाना छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हो रहा है. सर्वे की इज़ाजत के इलाहाबाद HC के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष SC पहुंचा है.