Rahul Gandhi मोदी समाज से माफी मांग लेते, तो सांसदी बच जाती- Anurag Thakur
Jun 02, 2023, 23:33 PM IST
2024 के आम चुनावों से ठीक एक साल पहले केंद्र सरकार में अहम रोल निभा रहे अनुराग ठाकुर ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. राहुल गांधी में अहंकार था कि मैं गांधी परिवार से हूं. मोदी समाज से माफी मांग लेते, तो आज सांसदी बच जाती.