`जासूस होती तो पहले चली आती`...Modi सरकार पर Seema Haider को पूरा भरोसा
Jul 17, 2023, 19:39 PM IST
Seema Haider on PM Modi Government: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को UP ATS ने हिरासत में ले लिया है। लेकिन सीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर वह जासूस होती तो काफी पहले चली आती ! वहीं सीमा ने मोदी सरकार पर भी भरोसा जताया है.