Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेशन के खिलाफ जांच तेज़, 5 सदस्यीय STF टीम का गठन
Nov 22, 2023, 08:07 AM IST
Halal Products Ban: हलाल सर्टिफिकेशन के फर्जीवाड़े की जांच यूपी एसटीएफ ने शुरू कर दी है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देश पर एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं इस प्रकरण में कई राज्यों तक जांच का दायरा होने की वजह से टीमों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। एसटीएफ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से इस मामले से संबंधित दस्तावेज और अब तक जुटाए गए सुबूतों की जानकारी मांगी है। एसटीएफ ने जिन कंपनियों द्वारा हलाल सर्टिफिकेट दिया जाता है, उनके प्रबंधतंत्र के बारे में भी गहनता से जानकारी जुटानी शुरू कर दिया है।