Halal Certification: हलाल पर बोले सुलेमान, कहा `मैं ब्याज के धंधे से बचता हूं`
Mon, 20 Nov 2023-7:00 pm,
Halal Products Ban: इस्लामिक मान्यता के मुताबिक़ जो शुद्ध है, Legal है वो हलाल है और जो अशुद्ध है या illegal है वो हराम है। लेकिन बहस ये नहीं है। बहस ये है कि हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर कमाई की दुकान खोलकर बैठ जाना, धंधा करना, क्या ये सब हराम नहीं है?.. अब तक हलाल-हराम वाला झगड़ा सिर्फ़ मांस-मीट को लेकर था। लेकिन अब बात चाय-बिस्किट, नमकीन भुजिया, चावल-शक्कर तक आ गई है। बता दें यूपी में योगी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट देने वाली 4 संस्थाओं को बैन कर दिया है। जो कंपनियां इनसे हलाल सर्टिफिकेट लेती हैं, उनपर भी FIR दर्ज की है।