अबकी बार `हलाल फ्री` दीवाली?
Oct 25, 2024, 15:49 PM IST
दिवाली में आपको हर तरीके का ऑफर मिलता है... बंपर ऑफर... 50 फीसदी से 80 फीसदी की छूट वाला ऑफर... दुकानदार बकायदा कैंपेन चलाकर इस बारे में लोगों को जानकारी देते है ताकि उनका मुनाफा हो सके..लेकिन इन दिनों एक कैंपेन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों और विवादों में है #Halalfreediwali ,,,ये कैंपेन बकायदा QR CODE के साथ चल रहा है जिसमें हिंदुओं से हलाल सर्टिफिकेशन वाले सामान का बहिष्कार करने की मांग हो रही है क्या है ये हलाल सर्टिफिकेशन और क्यों इस बार हलाल फ्री दिवाली की मांग हो रही है इस पर करेंगे बड़ी बहस लेकिन सबसे पहले ये रिपोर्ट देखिए...