Kerala Blast News: केरल में `हमास` आ चुका है ?
Oct 30, 2023, 23:50 PM IST
केरल के कोच्चि स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के कुछ घंटों बाद डॉमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने हमले की जिम्मेदारी ली और त्रिशूर ग्रामीण के कोकादरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. डॉमिनिक मार्टिन ने दावा किया है कि वह यहोवा साक्षी समुदाय का सदस्य है.