Hamas Israel War: गाजा में अमेरिका का `सीक्रेट कोड 512` करेगा हमास का अंत!
Nov 03, 2023, 20:57 PM IST
इज़रायल-हमास की जंग को दो दिन बाद एक महीना पूरा हो जाएगा. गाज़ा पट्टी में हर रोज हो रही बमबारी ने हमास के होश उड़ा दिए हैं। दिन रात चल रहा ग्राउंड ऑपरेशन हमास के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। हमास के आतंकी टनल में छिपे तो हैं लेकिन IDF के जवान जिस तरह उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर मार रहे हैं उससे आतंकियों में दहशत है. अमेरिका का सीक्रेट कोड 512 भी इजरायल की नई ताकत बन चुका है. इजरायली सरकार के रिकॉर्ड में इसे 'लाइफ सपोर्ट फैसिलिटी' नाम दिया गया है, क्यों खास है ये कोड?