Hamas Israel War: हिन्दुस्तान में हमास ‘High’ है!
Nov 04, 2023, 02:45 AM IST
इज़रायल-हमास की जंग को दो दिन बाद एक महीना पूरा हो जाएगा। हमास ने चेतावनी दी कि आईडीएफ सैनिकों को “काले बैग में” भरकर घर भेज देगा. 5 km अंदर तक गाजा में घुसी इजरायल की सेना. हमास और हिज़बुल्लाह ने धमकी दी है कि इज़रायली सैनिकों ने गाज़ा में घुसकर बड़ी भूल कर दी है. भारत पूरी दुनिया को समझाने में लगा है कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता, वो सिर्फ़ आतंकवाद होता है, उसे कैटेगरी में ना बांटें. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के चीफ़ मौलाना अर्शद मदनी ने युद्ध के बीच बड़ा बयान दिया है. मदनी ने हमास को स्वतंत्रता सेनानी बताया है, जो अपने देश की आज़ादी के लिये लड़ रहा है.