इज़रायल सेना की पूर्ण वापसी हो- हमास
रुचिका कपूर Wed, 12 Jun 2024-2:57 pm,
Hamas on Israel Hamas Ceasefire Deal Update: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए 8 महीने बीत चुके हैं और इस युद्ध को रोकने की हर कोशिश अब तक नाकाम रही है. ऐसी ही एक कोशिश अमेरिका ने भी की है जब एक युद्धविराम का प्रस्ताव रखा गया था। जिसको लेकर बड़ी खबर ये आ रही है कि हमास ने युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर शर्तें सामने रखी हैं. पूरी तरह प्रस्ताव को नहीं मानना चाहता है. हमास ने इज़रायली सेना के गाज़ा से पूरी तरह से वापसी की मांग की है.आपको बता दें कि अमेरिका ने एक युद्धविराम प्रस्ताव सुझाया था जिसमें उसके साथ कतर और मिस्त्र मध्यस्थता कर रहा है. ये प्रस्ताव UNSC भी पास कर चुका है. जिसके बाद हमास ने अपना जवाब कतर को भेजा है जिसमें इन शर्तों की बातें की गई हैं.