8 भारतीयों को फांसी कतर-पाक को जिहादी चाल
Oct 27, 2023, 22:22 PM IST
Qatar Giving Death Penalty updates: कतर में 8 भारतीय नौसेना के पूर्व अफसरों को फांसी की सजा दी गई है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के विदेशमंत्री से बात की है. निगाहें साऊदी अरब और अमेरिका पर भी क्या ये देश इस मामले में कोई रोल अदा कर सकते हैं. हालांकि सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर कतर किस आरोप में भारतीयों को फांसी की सजा दे रहा है?