Hardeep Puri ने PM Modi के भाषण को लेकर कहा, `उन्होंने 39 बार महिला शब्द का इस्तेमाल किया`
Aug 15, 2023, 15:59 PM IST
Hardeep Puri EXCLUSIVE: स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लाल किले के प्राचीर से दिए गए भाषण का उल्लेख किया और कहा कि, 'उन्होंने उनतालीस बार महिला शब्द का इस्तेमाल किया।' उनका भाषण बहुत इंस्पिरेशनल था'.