India Canada row: राम रहीम की हत्या की फिराक में था कनाडा में मारा गया हरदीप सिंह निज्जर
Sep 23, 2023, 23:16 PM IST
निज्जर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की हत्या की फिराक में था. उसने 2014 में राम रहीम पर हमले की योजना बनाई थी. आपको बताते चलें कि भारतीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा जारी की गई 40 आतंकियों की लिस्ट में भी निज्जर का नाम भी था.