Hardeep Singh Puri का Rahul Gandhi पर वार-बताएं सिख दंगे किसके राज में हुए
Jun 10, 2023, 17:48 PM IST
अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने उनको घेरा। उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर राहुल देश के अल्पसंख्यकों की याद आती है, वो बताएं कि सिख दंगे किसके राज में हुए, जिसमें 200 सिखों को जिंदा जला दिया गया।