BJP में हरियाणा CM पद को लेकर हुआ घमासान
Sep 16, 2024, 12:04 PM IST
बीजेपी में हरियाणा CM पद को लेकर घमासान। बीजेपी में हरियाणा CM के कई दावेदार। राव इंद्रजीत सिंह की CM पद की दावेदारी। मेरे CM बनने का सपना जनता का- राव इंद्रजीत। अनिज विज की भी CM पद की दावेदारी। मैं CM पद का दावेदार - अनिल विज. वही बीजेपी ने साफ कर दिया है कि CM का चेहरा मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी है.