Bittu Bajrangi Arrest: Haryana Police के हत्थे चढ़ा Nuh वाला बिट्टू! भड़काऊ बयान देने का आरोप!
Aug 16, 2023, 09:39 AM IST
Bittu Bajrangi Arrest: आखिरकार नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पकड़ा गया है. तावडू की सीआईए टीम ने उसे फरीदाबाद से हिरासत में लिया है. यहां से पुलिस की सीआईए यूनिट ने उसे पकड़ा है. बिट्टू बजरंगी को पहले हिरासत में लिया गया फिर अरेस्ट कर लिया गया है. यह वही बिट्टू बजरंगी है जिसने नूंह हिंसा के दौरान ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे. बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज थी और काफी समय से आशंका थी कि उसकी गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है. फिलहाल अब उसे पकड़ लिया गया है. नूंह हिंसा के संबंध में पुलिस उससे कई राज उगलवा सकती है.