Haryana Political Crisis: थोड़ी देर में दिल्ली में JJP की अहम बैठक | Manohar Lal Khattar Resigns| BJP-JJP Split
Haryana Political Crisis: हरियाणा में JJP में टूट के संकेत है। थोड़ी देर में दिल्ली में JJP की अहम बैठक है। दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला,अनूप धानक,दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। ऐसे में जेजेपी के कुछ विधायक दिल्ली और क़ुछ चंडीगढ़ पहुंचे है।