Haryana Political Crisis: खट्टर सरकार में `खटपट`! क्या JJP को होना पड़ेगा सत्ता से बाहर?
Jun 10, 2023, 13:17 PM IST
Haryana News: बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) के गठबंधन के बीच दरार है या नहीं, इस पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बयान आए हैं. शुक्रवार शाम हरियाणा (Haryana) के बीजेपी (BJP) प्रभारी बिप्लब देब (Biplab Deb) जब चंडीगढ़ के सीएम आवास संत कबीर कुटीर पहुंचे तो हरियाणा से लेकर दिल्ली तक सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया.