Nuh-Mewat Violence News: योगी स्टाइल में होगा दंगाइयों का इलाज..कैमरे पर फूट फूटकर रोए!
Aug 03, 2023, 17:30 PM IST
Haryana Nuh Violence LIVE: नूंह से फैली हिंसा की आग मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तक पहुंच चुकी है. हिंसा में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. हरियाणा में आम लोगों की जिंदगी सुरक्षित नहीं. मेवात दंगे में अब तक काफी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है नूंह हिंसा के आरोपी कह रहे हैं कि हमने कुछ नहीं किया हम गरीब है और कैमरे पर रोने लगे.